बम' की माला पहन कर विधानसभा पहुंच गए कांग्रेस विधायक, मच गया हंगामा...!
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
मध्य प्रदेश के हरदा से कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने गुरुवार को सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। उनके नकली सुतली बम की माला पहनकर पहुंचने के चलते विधानसभा के बाहर हंगामा खड़ा हो गया। हरदा विधायक आरके दोगने का कहना था कि सिर्फ चार लाख मुआवजे और कलेक्टर या सपा को हटाने से कुछ नहीं होगा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आरके दोगने का आरोप लगाया कि पूर्व कृषि मंत्री और तत्कालीन विधायक कमल पटेल का संरक्षण कारखाना मालिकों को प्राप्त था।
मध्य प्रदेश के हरदा में पटाठा फैक्ट्री में हुए धमाके ने पूरे राज्य को दहला कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 184 से ज्यादा घायल हैं। इनमें से 40 गंभीर रूप से घायल हैं। फैक्ट्री मालिक राजेश और सोमेश अग्रवाल को पुलिस ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार किया है। हालांकि, दूसरी ओर इस हादसे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं।
मामला इतना बढ़ गया कि हरदा में हुए हादसे के विरोध में कांग्रेस विधायक सुतली बम की माला पहन कर विधानसभा पहुंच गए। उनके ऐसा करने से विधानसभा के बाहर हंगामा मच गया। आइए जानते हैं पूरा मामला।
हरदा विधायक आरके दोगने का कहना था कि सिर्फ चार लाख मुआवजे और कलेक्टर या सपा को हटाने से कुछ नहीं होगा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आरके दोगने का आरोप लगाया कि पूर्व कृषि मंत्री और तत्कालीन विधायक कमल पटेल का संरक्षण कारखाना मालिकों को प्राप्त था।