गिरफ्तारी की मांग को लेकर जनपद अमेठी में भारतीय चमार महासभा ने किया प्रदर्शन ...!

bii news


भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार के प्रतिनिधि मंडल और जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमेठी। बुधवार को भारतीय चमार महासभा जिलाधिकारी कार्यालय अमेठी पर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांगों को लेकर संगठन द्वारा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने गिरफ्तारी को मांग को लेकर जमकर नारेबाजी किए। रोड़ पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर लोगों ने जिलाधिकारी प्रतिनिधि एडीएम प्रशासन को गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन
एडवोकेट सुनील कुमार गौतम निवासी पूरे कथिकन, मजरे सिधियांवां थाना जगदीशपुर पर मारपीट, जानलेवा हमले के मामले में स्थानीय थाना जगदीशपुर में धारा 323, 504, 506, 342, 307, 120बी, 34 भा०द०वि० 3(1) द व 3 (1) ध में मामला दर्ज होने के बाद नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मामले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो।

पीड़ित सुनील कुमार गौतम ने कहा कि 3 महीने पहले 16 अक्टूबर को मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ था, जिसके संबंध में अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई, अभियुक्त खुलेआम घूम रहे है, वही सुनील गौतम ने कहा कि बीते दिनों अभियुक्तों द्वारा दोबारा से जानलेवा किया गया है, जान से मारने की कोशिश की गई, प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी इनके द्वारा कोई कार्यवाई नही की जा रही है वही गंभीर आरोप लगाते हुए सुनील ने कहा कि मामले में सुलह करने के लिए प्रशासन द्वारा बार - बार दबाव बनाया जाता है। सुनील ने कहा कि ज्ञापन दिया गया है अगर कार्यवाही नही होती है तो अनिश्चित कालीन धरना किया जाएगा